जिलाधिकारी नेहा की संवेदनशीलता व् मानवतावादी दृष्टिकोण एक बार पुनः देखने को मिला
जनपद की नेतृत्वकर्ता जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा अपनी जनसुनवाई के दौरान आये एक दिव्यांग मो० जुबैर की शिकायती पत्र को त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह जिन जिन योजनाओं हेतु पात्र हैं, उन सभी योजनाओं का लाभ इनको उपलब्ध कराया जाये.

अमन यात्रा कानपुर देहात। जनपद की नेतृत्वकर्ता जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा अपनी जनसुनवाई के दौरान आये एक दिव्यांग मो० जुबैर की शिकायती पत्र को त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह जिन जिन योजनाओं हेतु पात्र हैं, उन सभी योजनाओं का लाभ इनको उपलब्ध कराया जाये, उन्होनें मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि इनको स्वास्थ्य की देखभाल हेतु आयुष्मान कार्ड से लाभन्वित करते हुए तत्काल दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किया जाये, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को तत्काल ट्राईसाइकिल दिए जाने तथा परियोजना निदेशक डीआरडीए को आवास हेतु पात्रता कि जांच करते हुए लाभान्वित कराये जाने हेतु मौके पर ही निर्देशित किया गया|
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.