रूरा बनीपारा मिण्डाकुआ मार्ग नाला पर स्थित लघु सेतु जर्जर होने के दृष्टिगत हल्के वाहनों को छोडकर अन्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित।
जनपद कानपुर देहात में रूरा बनीपारा मिण्डाकुआ मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के किमी-2 में सिंचाई विभाग के नाला पर स्थित लघु सेतु लगभग 150 वर्ष पुराना है। उपरोक्त के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट आलोक सिंह ने बताया कि अधिशाषी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो.नि.वि., कानपुर देहात द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में उक्त पुल की आर्च अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण किसी भी समय दुर्घटना की सम्भावना के दृष्टिगत उक्त पुल से हल्के वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों के आवागमन हेतु उक्त लघु सेतु का उपयोग सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है
कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात में रूरा बनीपारा मिण्डाकुआ मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के किमी-2 में सिंचाई विभाग के नाला पर स्थित लघु सेतु लगभग 150 वर्ष पुराना है। उपरोक्त के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट आलोक सिंह ने बताया कि अधिशाषी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो.नि.वि., कानपुर देहात द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में उक्त पुल की आर्च अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण किसी भी समय दुर्घटना की सम्भावना के दृष्टिगत उक्त पुल से हल्के वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों के आवागमन हेतु उक्त लघु सेतु का उपयोग सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है। उक्त लघु सेतु से मात्र हल्के वाहनों को छोडकर अन्य वाहनों का आवागमन बन्द कर यातायात के सुचारू आवागमन हेतु निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की संस्तुति की गयी है।
रसूलाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन ग्राम बनीपारा जिनई से सिठमरा होते हुए चिलौली पर रूरा डेरापुर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) से माती अथवा डेरापुर की तरफ निकल जायेंगे। रूरा से रसूलाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन रूरा शिवली मार्ग (अन्य जिला मार्ग) हाते हुए रसूलाबाद निकल जायेंगे।उक्त के क्रम में रूरा बनीपारा मिण्डाकुआ मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के किमी-2 में सिंचाई विभाग के नाला पर स्थित लघु सेतु से उपरोक्तानुसार हल्के वाहनों को छोडकर सभी वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित करते हुए, पुल पर हल्के वाहनों के आवागमन को छोड़कर मार्ग अवरूद्ध किए जाने. एवं अन्य सभी वाहनों का आवागमन उपरोक्त डायवर्जन से किए जाने हेतु आदेश पारित किए गए हैं।