रूरा में ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहाँ रूरा रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

- पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात – कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहाँ रूरा रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान शांतिस्वरूप गुप्ता (65 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 10, गणेशगंज, कस्बा रूरा के रूप में हुई है। यह हादसा सोमवार को दिल्ली से कानपुर की ओर जाने वाले डाउन ट्रैक पर खंभा नंबर 533/2 तथा 533/4 के बीच हुआ।
पुलिस को मौके पर मृतक के पास से एक मोबाइल फोन मिला, जिसकी मदद से उनकी पहचान संभव हो पाई। घटना की सूचना मिलते ही शांतिस्वरूप गुप्ता के परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पुत्री सोनी गुप्ता और पुत्र सुनील गुप्ता का रो-रोकर बुरा हाल था।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में यह सामने आया है कि बुजुर्ग की मौत किसी ट्रेन से कटकर हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.