विदेश

रूस -यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए सऊदी अरब में होगी 40 देशों की मीटिंग

यूक्रेन में शांति के लिए सऊदी अरब में महामंथन चल रहा है. भारत, चीन, अमेरिका समेत 40 देशों ने इसमें हिस्सा लिया. रूस को इस मीटिंग में नहीं बुलाया गया है. भारत की तरफ से नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने शिरकत की.

एजेंसी, सऊदी अरब :   यूक्रेन में शांति के लिए सऊदी अरब में महामंथन चल रहा है. भारत, चीन, अमेरिका समेत 40 देशों ने इसमें हिस्सा लिया. रूस को इस मीटिंग में नहीं बुलाया गया है. भारत की तरफ से नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने शिरकत की. उन्होंने कहा हमने रूस-यूक्रेन दोनों से ही नियमित रूप से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया और खासतौर पर ग्लोबल साउथ युद्ध का खामियाजा भुगत रहा है. भारत यूक्रेन को मानवीय मदद कर रहा है. पश्चिम के दबाव के बावजूद युद्ध पर भारत का स्टैंड न्यूट्रल रहा है.
अजीत डोभाल ने कहा कि भारत यूएन चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनों पर आधारित वैश्विक व्यवस्था का समर्थन करता है. क्षेत्रीय संप्रभुता और अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए.

चूंकि युद्ध में रूस को बातचीत में शामिल नहीं किया गया. अजीत डोभाल ने कहा कि मसले का हल निकालने के लिए सभी हितधारकों को शामिल कर शांति की कोशिशों को आगे बढ़ाया जाना चाहिए. इसी भावना के साथ भारत ने मीटिंग में हिस्सा लिया है. भारत हमेशा से बातचीत और कूटनीति को तरजीह देता रहा है और आगे भी देगा. यही शांति के लिए आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता भी है. भारत की तरफ से मीटिंग में शामिल हुए एनएसए डोभाल ने कहा कि कुछ पीस प्लान भी सामने आए हैं लेकिन इससे दोनों पक्ष संतुष्ट नहीं है. मसलन, चीन और हाल ही अफ्रीकी नेताओं ने व्लादिमिर पुतिन को एक शांति प्रस्ताव सौंपा था. इसपर पुतिन ने भी हामी भरी और कहा कि शांति पर बातचीत का एक आधार बनाया जा सकता है. अफ्रीकी नेताओं ने मांग की कि पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट को खारिज किया जाना चाहिए. कब्जे वाले क्षेत्रों पर रूस के कब्जे को मान्यता देने की बात कही. इससे यूक्रेन सहमत नहीं है. पुतिन ने चीनी प्रस्ताव पर सहमति दी थी.

दो दिवसीय बैठक यूक्रेन की डिप्लोमेटिक कोशिशों का हिस्सा है, जहां वह पश्चिमी समर्थन के परे उन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से समर्थन की उम्मीद कर रहा है जो इस युद्ध से प्रभावित हैं. खासतौर पर उन देशों से बातचीत की कोशिश है जो अबतक युद्ध में पक्ष लेने के लिए अनिच्छुक रहे हैं. शनिवार को बोलते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें पता है कि मीटिंग में हिस्सा लेने वाले देशों के बीच मतभेद हैं. कहा कि लेकिन नियमों पर आधारित एक अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बहाल तो की जानी चाहिए.

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से नो एंट्री में घुस रहे वाहन

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात:  रूरा नगर पंचायत में बने ओवरब्रिज पर ओवरलोड ट्रकों का कहर जारी…

5 minutes ago

कमालपुर खोदन गौशाला से 60 गोवंश शिफ्ट, हादसे में एक की मौत

कानपुर नगर :  कानपुर के वृहद गौसंरक्षण केंद्र कमालपुर खोदन में गोवंशों की बढ़ती संख्या…

18 minutes ago

जिलाधिकारी के सख्त निर्देश: ई-केवाईसी और मॉडल शॉप निर्माण में तेजी लाने पर जोर

जालौन- जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने खाद्य एवं रसद विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक…

1 hour ago

करियर वर्कशॉप: अब 12वीं के बाद नहीं होगी कन्फ्यूजन, छात्रों को मिला सही मार्गदर्शन

कानपुर देहात: आज, जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात द्वारा विवेकानंद राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, पुखरायां में…

1 hour ago

‘किसान दिवस’ में गूंजी किसानों की समस्या, अधिकारियों ने दिए समाधान के सुझाव

कानपुर देहात: किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के…

2 hours ago

कानपुर देहात में करंट से महिला की मौत,कूलर बंद करते समय हुआ हादसा

पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।रूरा कस्बे के बाजार वार्ड में बुधवार…

2 hours ago

This website uses cookies.