सेवा संस्था द्वारा 26 सितंबर को आयोजित होगा निशुल्क नेत्र शिविर : कंचन मिश्रा
सोसाइटी फॉर इक्विटेबिल वाॅलेन्ट्री एक्टविटी (सेवा) की संस्थापक श्रीमती कंचन मिश्रा ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में संस्था ने अपने 7 वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है जिस के उपलक्ष में 26 सितंबर को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो अकबरपुर माती रोड स्थित वृंदावन गार्डन में संपन्न होगा।

- सेवा संस्था के 7 वर्ष पूरे होने पर आयोजन जनहित आयोजन
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : सोसाइटी फॉर इक्विटेबिल वाॅलेन्ट्री एक्टविटी (सेवा) की संस्थापक श्रीमती कंचन मिश्रा ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में संस्था ने अपने 7 वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है जिस के उपलक्ष में 26 सितंबर को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो अकबरपुर माती रोड स्थित वृंदावन गार्डन में संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षण शिविर आरके देवी आई रिसर्च इंस्टीट्यूट कानपुर द्वारा आयोजित है।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि नेत्र शिविर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अवध दुबे एमएस एवं डॉ गौरव दुबे डी ओ डी एन बी(नेत्र) की देखरेख में आयोजित किया गया है।
अभी तक हमने लगभग एक दर्जन निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किए हैं, जिसमे कई नि:शुल्क ऑपरेशन किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शिविर के सफल संचालन के लिए सुनील पाण्डेय (पाण्डेय सेल्स),मुकेश कुमार पुरवार (गायत्री फार्मा)एवं सोनू पुरवार (विनोद मेडिकल स्टोर) का विशेष योगदान रहेगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.