कानपुर देहात
रेड क्रास सोसाइडी में सम्पूर्ण व्यवस्थायें करें दुरस्त : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में रेड क्रास सोसाइडी की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। इस बैठक में पिछली मीटिंग का कोई आख्या रिपोर्ट न उपलब्ध होने पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पिछली मीटिंग की कार्यवाही प्रस्तुत करे।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में रेड क्रास सोसाइडी की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। इस बैठक में पिछली मीटिंग का कोई आख्या रिपोर्ट न उपलब्ध होने पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पिछली मीटिंग की कार्यवाही प्रस्तुत करे।
वहीं उन्होंने जिला चिकित्सालय की खराब स्थिति पर नाराजगी जाहिर की तथा कहा कि ब्लड बैंक को सही किया जाये तथा ब्लड डोनेशन कैम्प हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ले। वही डिप्टी सीएमओ द्वारा एजेण्डा बिन्दु के बारे में बताया गया कि जिसमें रेड क्रास सोसाइटी सदस्यों की संख्या बढाना, आय के श्रोत बढाने हेतु सीएसआर फण्ड से सहायता प्राप्त करना, रेड क्रास सोसाइटी का वार्षिक आडिट कराना, प्रत्येक वर्ष में दो बार ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित कराना आदि बिन्दुओं की जानकारी दी गयी।
जिस पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को रेड क्रास सोसाइटी से ज्यादा से ज्यादा लाभ देने हेतु सम्पूर्ण व्यवस्थायें दुरस्त कर ले। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। बैठक में सीएमओ डा0 एके सिंह, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह आदि अधिकारीगण व रेड क्रास सोसाइडी के सदस्य आदि उपस्थित रहे।