गोरखपुर, अमन यात्रा ।  पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन मास्टरों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें भी ओवर टाइम भत्ता मिलेगा। एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) की पहल पर प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक (पीसीओएम) अनिल कुमार सिंह ने नियमानुसार ओवरटाइम भत्ता देने के लिए लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल प्रशासन को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

नरमू ने पीएनएम में महाप्रबंधक के समक्ष उठाया था मामला

मजदूर यूनियन ने 24 सितंबर को महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी के साथ आयोजित स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक में स्टेशन मास्टरों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। यूनियन के महामंत्री केएल गुप्त ने यातायात निरीक्षकों पर आरोप लगाया था कि वे स्टेशन मास्टरों के ओवर टाइम भत्ता पर अपना हस्ताक्षर नहीं कर रहे। जिससे उनके भत्ते का भुगतान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में स्टेशन मास्टरों में आक्रोश है, वे ओवरटाइम नहीं करना चाह हे हैं