उत्तरप्रदेश
जौनपुर : महिला को कुचलकर भाग रहे बेकाबू वाहन ने शख्स को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
जौनपुर जिले में बेकाबू ट्रेलर ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में ले लिया है.

शाहगंज में महिला और युवक को मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि बेकाबू ट्रेलर ने शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ मार्ग स्थित पावर हाउस के पास 50 वर्षीय गौरा देवी को टक्कर मार दी. गौरा देवी के अलावा वहां खड़े एक और शख्स सिनोद को भी ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. गौरा देवी की मौके पर पर ही मौत हो गई जबकि सिनोद गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.हादसे के बाद नाराज लोगों ने शव रखकर लखनऊ-बलिया हाईवे पर रख कर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंचे तहसीलदार अभिषेक राय व प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझाया.
बताया जा रहा है कि बेकाबू ट्रेलर ने शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ मार्ग स्थित पावर हाउस के पास 50 वर्षीय गौरा देवी को टक्कर मार दी. गौरा देवी के अलावा वहां खड़े एक और शख्स सिनोद को भी ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. गौरा देवी की मौके पर पर ही मौत हो गई जबकि सिनोद गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.हादसे के बाद नाराज लोगों ने शव रखकर लखनऊ-बलिया हाईवे पर रख कर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंचे तहसीलदार अभिषेक राय व प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझाया.
दुर्घटना के बाद राहगीर को मारी टक्कर
शाहगंज में हुए हादसे के बाद ट्रेलर ने सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार के पास एक दिहाड़ी मजदूर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. मजदूर का नाम रहमान था. इस हादसे के बाद ट्रेलर गड्ढे में उतर गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर चालक को अपनी हिरासत में ले लिया.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.