रेलवे फाटक संख्या-05 सी, कानपुर देहात में 09 से 12 अक्टूबर तक बंद रहेगा
रेलवे फाटक के दोनों ओर रेल लाइन पर आवश्यक मरम्मत एवं सुधार कार्य किया जाएगा, जिसके कारण इस मार्ग पर सड़क यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

कानपुर देहात। उत्तर मध्य रेलवे, फफूंद के अधीन वरिष्ठ खण्ड अभियंता द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार रेलवे फाटक संख्या-05 सी (किलोमीटर 1091/07-09), जो कि कंचौसी रेलवे स्टेशन के पूर्वी सिरे पर स्थित है, पर रेलवे लाइन की मरम्मत एवं कार्यों के निष्पादन हेतु दिनांक 09 अक्टूबर 2025 प्रातः 06:00 बजे से 12 अक्टूबर 2025 सायं 06:00 बजे तक फाटक बंद रहेगा।
इस अवधि में रेलवे फाटक के दोनों ओर रेल लाइन पर आवश्यक मरम्मत एवं सुधार कार्य किया जाएगा, जिसके कारण इस मार्ग पर सड़क यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जनसामान्य से अपील है कि वे इस अवधि में वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रस्थान एवं आवागमन हेतु नजदीकी परजनी स्थित रेलवे ओवरब्रिज या पश्चिम दिशा में लगभग 02 किलोमीटर दूर स्थित सूखमपुर स्थित ओवरब्रिज का उपयोग किया जा सकता है।
जिलाधिकारी कपिल सिंह द्वारा जनपदवासियों से अनुरोध किया गया है कि उक्त तिथियों में मरम्मत कार्य के दौरान रेलवे फाटक बंद रहने की स्थिति में किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.