रेलवे लाइन की बिजली के तारों के करंट की चपेट से छात्र घायल
गुरुवार की सुबह रेलवे स्टेशन कालपी में निकली बिधुत लाइनों के तारों के करंट की चपेट में आने से 12 वर्षीय छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया।
कालपी (जालौन) । गुरुवार की सुबह रेलवे स्टेशन कालपी में निकली बिधुत लाइनों के तारों के करंट की चपेट में आने से 12 वर्षीय छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन कालपी के नजदीक में प्राइवेट निजी स्कूल स्थापित है। सीमावर्ती कानपुर देहात के ग्रामो से बच्चे स्कूल में पढ़ने आते हैं।12 वर्षीय छात्र शैलेन्द्र पुत्र विनोद निवासी ग्राम दौलतपुर कानपुर देहात अपने साथी बच्चों के साथ गुरुवार की सुबह पढ़ाई करने स्कूल जा रहा था।
रास्ते में रेलवे स्टेशन में आवारा बंदरों के झुंड ने बच्चों के ऊपर हमला कर दिया। बंदरों के हमले से बचने के लिए बच्चे इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान स्टेशन में खड़ी एक मालगाड़ी के डिब्बे के ऊपर शैलेन्द्र कुमार चढ़ गया। डब्बे के ऊपर रेलवे की लाइन निकली हुई थी। रेलवे की लाइन में शैलेन्द्र चपेट में आकर करेंट से बुरी तरह झुलस कर घायल हो गया। बिजली के करंट से घायल छात्र को देखकर स्टेशन में अफरातफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया। प्रारम्भिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रिफर कर दिया।