रेस्टोरेंट शॉप में लगी आग मची अफरा-तफरी, आज होना था शुभारम्भ
शहर के औरैया दिबियापुर मार्ग स्थित तहसील के आगे देशी शराब ठेका के बगल में गुरुवार की सुबह रेस्टोरेंट एवं रेडीमेड की दुकान में गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई। आग लगने पर पास पड़ोस के लोगों में अफरा- तफरी मच गई।

- गैस सिलेंडर लीकेज होने से घटी घटना दमकल ने पाया काबू
- आज गुरुवार को ही होना था रेस्टोरेंट का का उद्घाटन के साथ शुभारंभ
विकास सक्सेना , औरैया। शहर के औरैया दिबियापुर मार्ग स्थित तहसील के आगे देशी शराब ठेका के बगल में गुरुवार की सुबह रेस्टोरेंट एवं रेडीमेड की दुकान में गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई। आग लगने पर पास पड़ोस के लोगों में अफरा- तफरी मच गई। घटना की सूचना पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। दमकल गाड़ी के जवानों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकान का सामान जलकर खाक हो चुका था। आग लगने से दुकान मालिक का काफी नुकसान हो गया है। खास बात यह है कि आज ही रेस्टोरेंट दुकान का उद्घाटन के साथ शुभारंभ होना था। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
स्थानीय तहसील से आगे शिवम पुत्र अजय शुक्ला की पूर्व में रेडीमेड कपड़ों की दुकान थी। दुकान कम चलने के कारण उसने रेस्टोरेंट की दुकान संयुक्त रूप से खोलने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली। आज गुरुवार को रेस्टोरेंट का उद्घाटन के साथ शुभारंभ होना था, तभी सुबह करीब 9 गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई। दुकान में धुंआ एवं आग की राहों को उठता देख पास पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगने की जानकारी दूरभाष के माध्यम से फायर स्टेशन को दी गई।
जिस पर एक छोटी व एक बड़ी दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। छोटी गाड़ी से ही आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक दुकानदार रखे रेडीमेड के कपड़े एवं रेस्टोरेंट का सामान जलकर खाक हो गये। आग लगने की जानकारी पर कोतवाल रवि श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और जायजा लिया। दुकान मालिक संचालक शिवम ने बताया की आग लगने से उसका कमोबेश 2 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.