हमीरपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
रेस प्रोग्राम के अंतर्गत सिंगल उपयोग प्लास्टिक हेतु पालिका कर्मचारियों द्वारा किया गया प्लास्टिक एकत्रित
रविवार को रेस प्रोग्राम के अंतर्गत सिंगल उपयोग प्लास्टिक हेतु पालिका कर्मचारियों द्वारा महा सफाई ड्राइव अम्बेडकर पार्क में प्लास्टिक एकत्रित किया गया उसके बाद स्वच्छता रैली कर्मचारियों द्वारा अम्बेडकर पार्क से निकली गई रैली.

हमीरपुर- रविवार को रेस प्रोग्राम के अंतर्गत सिंगल उपयोग प्लास्टिक हेतु पालिका कर्मचारियों द्वारा महा सफाई ड्राइव अम्बेडकर पार्क में प्लास्टिक एकत्रित किया गया उसके बाद स्वच्छता रैली कर्मचारियों द्वारा अम्बेडकर पार्क से निकली गई रैली खत्म होने के उपरांत इको मेला का आयोजन हुआ जिसमे बच्चों द्वारा पुरानी प्लास्टिक बोतलों से फ्लोवर पार्ट बनाए व पुरानी एग ट्राई का उपयोग कर पौधों को लगाया गया और ड्रॉइंग भी की गई इको मेला यह सारा अभियान अधिशासी अधिकारी राजेश मिश्रा के निर्देशानुसार व जिला समन्वयक रोहन सिंह की अध्यक्षता में कराया गया जिसमे जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन रोहन सिंह ने सिंगल प्लास्टिक बैन के बारे में कर्मचारियों को जागरूक किया इस मौके पर डीपीएम हर्षिता, सुपरवाइजर अवधेश, आकाश, आशिष प्रफ़ुल्ल भारत व अन्य लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.