औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
रैली निकाल यातायात नियमों के लिए किया जागरूक
सड़क के सबसे बड़े दुश्मन चार है नशा, नींद, रफ्तार और अधिक भार। उक्त नारे के साथ आज कस्बा रुरुगंज के जिला पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुरुगंज में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता प्रभात फेरी।

रुरुगंज,औरैया। सड़क के सबसे बड़े दुश्मन चार है नशा, नींद, रफ्तार और अधिक भार। उक्त नारे के साथ आज कस्बा रुरुगंज के जिला पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुरुगंज में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता प्रभात फेरी।
रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा बहुत धीमी गति से चलाएं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य लगाएं और वाहन की गति धीमी रखें जो आप अपने आप को और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
दो पहिया वाहन पर दो से अधिक व्यक्ति ने बैठे हैं वह अनमोल पर समय पर का प्रयोग करें। इसी के साथ विद्यालय के प्रधानचार्य दुर्गा चरण ने सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई। जागरूकता अभियान में बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक कृष्ण मुरारी बिंद, राजेन्द्र कुमार, जयप्रकाश, गौरव प्रताप सिंह, नृपेंद्र सिंह, शालिनी देवी, सूरज कुमार, अखिलेश कुमार दीक्षित, रहमान कुरैशी, नरेश, प्रबल प्रताप, सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.