स्वामित्व योजना: ग्रामीणों के हाथों में संपत्ति के दस्तावेज
कानपुर देहात में आज आयोजित स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम ने ग्रामीणों में उत्साह का संचार किया। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन, ईको पार्क, माती में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया।

- कानपुर देहात: स्वामित्व योजना से ग्रामीणों के जीवन में आई खुशियां
कानपुर देहात में आज आयोजित स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम ने ग्रामीणों में उत्साह का संचार किया। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन, ईको पार्क, माती में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अशोक, प्यारेलाल, अमर सिंह, मनफूल, अभिषेक सहित कई लाभार्थियों को घरौनी कार्ड वितरित किए। उन्होंने नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।
स्वामित्व योजना: एक नई शुरुआत
जिलाधिकारी ने बताया कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवादों को कम करेगी और ग्राम पंचायतों को अपनी भूमि का सटीक मानचित्र प्रदान करेगी। इससे ग्रामीण विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से लाभार्थी विभिन्न सरकारी योजनाओं और ऋण का लाभ उठा सकेंगे।
जिला भर में मनाया गया उत्सव
न केवल जिला मुख्यालय बल्कि सभी तहसीलों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों में भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। घरौनी वितरण के साथ ही ग्रामीणों ने खुशी का जश्न मनाया।
उपस्थित रहे गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि जीतेन्द्र सिंह गुड्डन, उप जिलाधिकारी सदर अवनीश कुमार सिंह, तहसीलदार सदर पवन कुमार, नायब तहसीलदार सदर रवीन्द्र मिश्र, जिला पंचायतराज अधिकारी विकास पटेल, खण्ड विकास अधिकारी अकबरपुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, घरौनी लाभार्थी और ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.