सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। जनपद मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित औद्योगिक क्षेत्र रनियां के कुन्दन लाल शुक्ल महाविद्यालय के संस्थापक डॉक्टर सतीश शुक्ल ने कहा है कि यह रोजगार मेले ऐसे छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए मदद करते हैं जो जीवन में कुछ नया करने का सपना देखते हैं। उल्लेखनीय है कि छत्रपति साहूजी महाराज विश्व विद्यालय कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में बेरोजगारों को सही राह दिखाने के क्रम में कानपुर नगर एवं कानपुर देहात जनपद के हर कालेज में जाॅब फेयर आयोजित किए जा रहे हैं ,यहाँ सम्पन्न मेले में 1100 छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया जिनमें से 390 का चयन कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
डॉक्टर शुक्ल ने यह भी कहा कि इस प्रकार के जॉब फेयर आगे भी आयोजित हो इसका वह भरपूर प्रयास करते रहेंगे।ज्ञातव्य है कि उक्त अभियान के सफल संचालन में प्लेसमेंट प्रभारी डॉक्टर प्रभात द्विवेदी,सह प्रभारी डॉक्टर प्रशांत त्रिवेदी के योगदान की सराहना की गई।
इस अवसर पर डॉक्टर कामता प्रसाद, अरविन्द पाण्डेय,डॉक्टर रोहतास, रोहन सिंह, मोहित यादव, पवन दुबे,अनुराग मिश्र, भूपेंद्र सिंह, कल्पना पाण्डेय, डॉक्टर रेखा,डॉक्टर रेनू शुक्ला,सोनम राजावत,रजनी शुक्ला,राकेश दिवाकर, रामाज्ञा प्रसाद, राम प्रकाश यादव, संदीप यादव, डॉक्टर आनन्द मिश्र, ताविस रज्जाक, हर्षित सैनी,अमरजीत सिंह, गोविंद, गिरिजेश दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
लखनऊ: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केंद्र ने पर्यटन के क्षेत्र में…
This website uses cookies.