रोजगार मेले का 13 जून को होगा आयोजन, करें प्रतिभाग
जिला रोजगार सहायता अधिकारी कानपुर देहात ने बताया कि पुरुष/महिला बेरोजगारों के लिए दिनांक 13/06/2024 स्थान मंगलम आई०टी०आई० मुरीदपुर कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्राइवेट कंपनिया कम्प्यूटर आपरेटर, जेई, फील्ड ऑफीसर, हेल्थ असोसिएट इत्यादि पदों हेतु प्रतिभाग कर रही है। इस रोजगार मेले में आई०टी०आई०. नान आई०टी०आई० डिप्लोमा, स्नातक उर्तीण अभ्यर्थी प्रतिमाग कर सकते हैं
कानपुर देहात। जिला रोजगार सहायता अधिकारी कानपुर देहात ने बताया कि पुरुष/महिला बेरोजगारों के लिए दिनांक 13/06/2024 स्थान मंगलम आई०टी०आई० मुरीदपुर कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्राइवेट कंपनिया कम्प्यूटर आपरेटर, जेई, फील्ड ऑफीसर, हेल्थ असोसिएट इत्यादि पदों हेतु प्रतिभाग कर रही है। इस रोजगार मेले में आई०टी०आई०. नान आई०टी०आई० डिप्लोमा, स्नातक उर्तीण अभ्यर्थी प्रतिमाग कर सकते हैं।
सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित नवीन पोर्टल rojgaarsagam.up.gov.in पर जॉब सीकर, नियोजक एवं संस्थान के पंजीयन की व्यवस्था है। जनपद कानपुर देहात के समस्त टेक्निकल/नॉन टेक्निकल शिक्षण संस्थान, स्नातकोतर महाविद्यालय अपना पंजियन “इंस्टीटयूट रजिस्ट्रेशन” में कराए एवं उसमें अध्ययनरत अभ्यर्थी अपना पंजियन “कैम्पस प्लेसमेंट” में करायें। जनपद के अन्य अभ्यर्थी “जॉब सीकर” में अपना पंजियन कराकर सेवायोनज विभाग की कॅरियर काउन्सिलिंग, रोजगार मेला, कॅम्पस प्लेरामेन्ट आदि सेवायों का लाभ उठा सकते है।