कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में रोजगार मेलो तथा कॅरियर काउन्सिलिंग को प्रभावी एवं सफल कियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय समिति के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई, बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी अंजलि शर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि जिले के सभी बेरोजगार अभ्यार्थियों एवं नियोजकों का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन सुनिश्चित कराया जाना है, जनपद के अन्तर्गत आउटसोसिंग, संविदा, सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी क्षेत्र की समस्त रिक्तियों को अनिवार्य रूप से सेवायोजन पोर्टल पर अपलोड कराना, रोजगार मेलो एवं कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यक्रमों का कैलेंडर जारी करना, कार्यक्रम स्थल का चयन करना एवं व्यापक व्यापक प्रचार-प्रसार कराना। नियोजकों एवं शिक्षण संस्थानों से सम्पर्क करना, रोजगार मेलो में प्रतिभाग कर रहें नियोजकों की उचित व्यवस्था कराना रोजगार मेले हेतु जिलास्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाना, कार्यक्रम से जुडी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराना इत्यादि हैं। रोजगार मेलो में चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्त पत्र वितरण करना तथा चयनित अभ्यार्थियों की समस्याओं का समाधान कराना इत्यादि हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला पंचायतराज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग आदि विभाग वैकेंसी हेतु सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत करा लें जिससे कि लोगों को जानकारी मिल सके, उन्होंने कहा कि इसमें उद्योग इकाइयों को भी जोड़ा जाए, उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार मेले स्थापित किए जाए, जिससे कि जनपद के बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सके। इस मौके पर अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, जीएमडीआईसी चंद्रभान सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
कानपुर देहात: बिजली विभाग पुखरायां कस्बा में बिजली चोरी और अन्य अनियमितताओं को लेकर सख्त…
This website uses cookies.