कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

रोजगार मेले में 110 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, वितरित किए गए चयन पत्र

मिशन निदेशक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन लखनऊ के निर्देशानुसार कौशल विकास मिशन, आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांकः-08.02.2024 को विकास खण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेला विकास खण्ड परिसर, अमरौधा कानपुर देहात में आयोजित किया गया।

कानपुर देहात। मिशन निदेशक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन लखनऊ के निर्देशानुसार कौशल विकास मिशन, आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांकः-08.02.2024 को विकास खण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेला विकास खण्ड परिसर, अमरौधा कानपुर देहात में आयोजित किया गया। रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य म़त्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भानु प्रताप वर्मा जी के प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया जी द्वारा किया गया।

उक्त रोजगार मेले में कौशल विकास मिशन एवं आई0टी0आई0 उत्तीर्ण व गैरतकनीकी प्रशिक्षार्थियों/अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में आर0एम0 मैन पावर सर्विस, स्मार्ट केयर हॉस्पिटल, विमोशास्किल प्रा0लि0, निमसोन हर्वल प्राइवेट लिमिटड आदि कुल 7 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में कुल 347 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से उपरोक्त कम्पनियों द्वारा 347 अभ्यार्थियों का साक्षात्कार किया गया, उपरोक्त अभ्यर्थियों में से 110 अभ्यर्थियों का चयन किया गया जिसमें से श्याम सिंह सिसोदिया, पूर्वमण्डल अध्यक्ष ओमजी गुप्ता व दिव्यांशु सिसोदिया विधार्थी परिषद के सहसयोंजक के कर कमलों से  15 अभ्यर्थियों को चयन पत्र वितरित किये गये।

photo 4 1 6

उपरोक्त कार्यक्रम में हरगोविन्द गुप्ता खण्ड विकास अधिकारी, सुरेन्द्ररपाल, शैलेन्द्रकुमार (आई0टी0आई0)  जिला सेवायोजन से विवेक कुमार, प्रियंका सिंह चौहान जिला कौशल प्रबन्धन व डी0पी0एम0 एवं अन्य सम्मानित जन प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे। अगला रोजगार मेला दिनांक 9 फरवरी 2024 को डेरापुर ब्लाक में आयोजित किया जाएगा।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button