रोजगार सेवकों का फूटा गुस्सा, डिजिटल सर्वे की ड्यूटी का किया बहिष्कार
बकाया मानदेय और मोबाइल-डेटा की कमी से जूझ रहे अमरौधा ब्लॉक के रोजगार सेवक सोमवार को आक्रोशित हो उठे। उन्होंने भोगनीपुर तहसील में डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम करने से साफ इनकार कर दिया।

कानपुर देहात: बकाया मानदेय और मोबाइल-डेटा की कमी से जूझ रहे अमरौधा ब्लॉक के रोजगार सेवक सोमवार को आक्रोशित हो उठे। उन्होंने भोगनीपुर तहसील में डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम करने से साफ इनकार कर दिया। अपनी मांगों को लेकर लगभग 3 दर्जन रोजगार सेवकों ने रोजगार सेवक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष जया सचान के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी बलवीर प्रजापति को एक ज्ञापन सौंपा।
दो साल से अधूरा मानदेय, पेट भरना मुश्किल
रोजगार सेवकों का कहना है कि उन्हें पिछले दो सालों से पूरा मानदेय नहीं मिल रहा है। जया सचान ने बताया कि ब्लॉक में कार्यरत 53 रोजगार सेवकों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है।
मनरेगा में भी परेशानियां
रोजगार सेवकों ने बताया कि महात्मा गांधी मनरेगा योजना के तहत उन्हें सुबह-शाम दोनों वक्त उपस्थिति दर्ज करानी पड़ती है, लेकिन इसके लिए उन्हें न तो मोबाइल दिया गया है और न ही इंटरनेट डेटा। ऐसे में पहले से ही बोझ तले दबे होने के बावजूद उन पर डिजिटल क्रॉप सर्वे का अतिरिक्त काम थोपा जा रहा है, जिसे करने में वे पूरी तरह असमर्थ हैं।
इन रोजगार सेवकों ने जताया विरोध
क्रॉप सर्वे की ड्यूटी का विरोध करने वालों में जया सचान (रैगवां), सौरभ दीक्षित (चपरेहटा), विनोद कुमार सैनी (दौलतपुर), सुरेंद्र निषाद (नगीना बांगर), दीपक राठौर (शाहजहांपुर), जयराम यादव (अमिलिया), सीमा संखवार (जलपुरा), नृपेंद्र यादव (सुल्तानपुर), सौरभ सिसौदिया (अहरौलीघाट), हेमा देवी (पनियामऊ), मुकेश (सुजौर), रणधीर सिंह (रूरगांव), श्रीकृष्ण (किशुनपुर), असगर अली (चांदापुर), मीना देवी (पुरैनी), सविता भारती (अटवा), भूरेलाल (गिरधरपुर), माधव श्री (गौरी रज्जन), राहुल पाल (गौर), संजय (महेरा), लालू शर्मा (सेल्हूपुर), समझावन सिंह (नौबादपुर), सुनील कुमार (जुनेदापुर), दिलबाग (प्रेमपुर), अरुण (श्यामसुंदरपुर), अशोक कुमार (हराहरा), अनीता देवी (जहांगीरपुर), राजकुमार (हलधरपुर), राम जानकी (बम्हरौली घाट), सुनील कुमार (मऊ खास), नवल किशोर (मांचा), वेद प्रकाश (कल्ला), शिवकुमार (रनियां) और दीपक (पिलखिनी) जैसे कई सदस्य शामिल थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.