कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात और अंतरराज फार्मेसी संस्थान, अकबरपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज एक दिवसीय तनाव प्रबंधन और रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें तनाव प्रबंधन और करियर निर्माण में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए प्रेरित करना था।
तनाव प्रबंधन पर विशेष सत्र
कार्यक्रम की शुरुआत में आईआईटी कानपुर नगर से आए काउंसलर सनी कुमार और रीता शुक्ला ने अभ्यर्थियों को तनाव प्रबंधन के गुर सिखाए। उन्होंने करियर निर्माण में आने वाली बाधाओं, तनाव से निपटने के प्रभावी उपायों और सरकार द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। इस सत्र से युवाओं को न केवल प्रेरणा मिली, बल्कि उन्हें अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए नए दृष्टिकोण भी प्राप्त हुए।
रोजगार मेले में 123 अभ्यर्थियों का चयन
मेले में निजी क्षेत्र की 11 कंपनियों ने हिस्सा लिया और कुल 270 अभ्यर्थियों ने अपनी भागीदारी दर्ज की। इनमें से 123 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों के लिए प्राथमिक चयन किया गया। यह मेला युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का द्वार खोलने में सफल रहा।
आयोजन में सहयोगियों का योगदान
इस आयोजन में जिला सेवायोजन अधिकारी विनोद सचान, अंतरराज इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी की प्रधानाध्यापिका सीमा कटियार, अमर सचान, प्रबंधक तेज प्रताप सत्यार्थी, वरिष्ठ सहायक अनुज कुमार, यंग प्रोफेशनल विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक और संस्थान के समस्त स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिसाही गांव में…
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने…
कानपुर देहात के सार्वजनिक इंटर कॉलेज, सुनवरसा मैथा के प्रांगण में 3 जुलाई 2025 को…
पुखरायां।कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाए जाने…
पुखरायां।कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद के बड़ौदा ग्रामीण बैंक में एक बुजुर्ग किसान के साथ 90…
This website uses cookies.