कानपुर देहात में चचेरे भाई के हत्यारोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनावां गांव में युवक द्वारा शराब के नशे में गालियां देने का विरोध करने पर चचेरे भाई ने हत्या की थी।पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के मनावां गांव में बीती 8 जून की देर रात्रि मनोज कुमार की सब्बल से हत्या कर दी गई थी।पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी

पुखरायां। कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनावां गांव में युवक द्वारा शराब के नशे में गालियां देने का विरोध करने पर चचेरे भाई ने हत्या की थी।पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के मनावां गांव में बीती 8 जून की देर रात्रि मनोज कुमार की सब्बल से हत्या कर दी गई थी।पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी।पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने जल्द घटना के खुलासे के निर्देश थाना पुलिस को दिए थे।
बुधवार को पुलिस ने घटना में वांछित आरोपी कृष्ण मोहन उर्फ जज्जूराम व दीपक को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के छुइया नाला पुलिया से करीब 50 कदम की दूरी पर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पूंछतांछ में आरोपियों ने बताया कि आठ जून की रात उसके घर के सामने चचेरा भाई मनोज कुमार शराब के नशे में उसे व उसके परिवार को भद्दी भद्दी गालियां दे रहा था।उसके पिता ने उसे समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना।जिस पर आक्रोश में आकर उसने सब्बल से मनोज के दाहिने पैर में वार कर दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।घबराकर वह लोग मौके से भाग गए थे और सब्बल वही छोड़ दिया था।थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि हत्यारोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.