लक्ष्मण अभिनेता ने जिलाधिकारी नेहा जैन को सौंपी कलाकारों की सूची
स्वतन्त्र पत्रकार एवं लक्ष्मण अभिनेता डॉ,दीप नारायण शुक्ल ने जनपद के रामलीला और लोक कलाकारों की सूची कानपुर देहात जनपद की जिलाधिकारी नेहा जैन को सौंप दी।

- उत्तर भारत की प्रचलित रामलीला का है वर्णन
- संस्कृति शोध संस्थान अयोध्या के निर्देश पर हुई तैयार
कानपुर देहात,अमन यात्रा : स्वतन्त्र पत्रकार एवं लक्ष्मण अभिनेता डॉ,दीप नारायण शुक्ल ने जनपद के रामलीला और लोक कलाकारों की सूची कानपुर देहात जनपद की जिलाधिकारी नेहा जैन को सौंप दी। इस सूची के माध्यम से जनपद की छिपी हुई प्रतिभाओं को जहां एक और उचित मंच प्रदान किया जाएगा बल्कि उनकी कला को उभारने का एक अवसर भी प्रदान किया जाएगा। अयोध्या शोध संस्थान एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर तैयार की गई इस सूची में कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फतेहपुर, औरैया, इटावा, बांदा, महोबा, हमीरपुर आदि जनपदों से ऐसे कलाकारों का विवरण समाहित किया गया है जिन्होंने श्री रामलीला के मंचों पर प्रसिद्धि पाई किंतु शासन प्रशासन में उनका कहीं नाम तक नहीं आया और जनपद की पहचान भी नहीं उजागर हो पाई।
इस संबंध में डॉ,शुक्ल ने बताया कि उपरोक्त जनपदों के अतिरिक्त कन्नौज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी जनपदों मे रामलीला की एक विशेष विधा प्रचलित है जो संवादों के माध्यम से रामायण के पात्रों को समाज में अनुकरणीय बनाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस सूची में 1346 कलाकारों का विवरण उपलब्ध है जो उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक विभाग के निर्देश पर एक माह के अल्प समय में तैयार कर लिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.