लखनऊ में पेट्रोल पहुंचा सौ के पार रसोई गैस भी महंगी, टमाटर-प्याज की कीमतों में दोगुना उछाल
। पेट्रोल और डीजल के साथ ही रसोई गैस की कीमतें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को राजधानी में जहां पहली बार पेट्रोल की कीमत सौ रुपये पार कर गई, वहीं रसोई पर भी तेल कंपनियों ने अतिरिक्त बोझ बढ़ा दिया। बुधवार को लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 100.01 रुपये पर पहुंची।

लखनऊ, अमन यात्रा । पेट्रोल और डीजल के साथ ही रसोई गैस की कीमतें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को राजधानी में जहां पहली बार पेट्रोल की कीमत सौ रुपये पार कर गई, वहीं रसोई पर भी तेल कंपनियों ने अतिरिक्त बोझ बढ़ा दिया। बुधवार को लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 100.01 रुपये पर पहुंची। पहली बार पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंची हैं। पेट्रोल की नई कीमतों का भार उपभोक्ताओं पर पड़ते ही तेल कंपनियों ने एलपीजी के दामों को भी बढ़ाने की घोषणा कर दी। 14.2 किग्रा सिलिंडर की कीमत 15 रुपये और बढ़ गई। 922.50 रुपये की जगह अब सिलिंडर 937.50 रुपये का मिलेगा। हालांकि, व्यवसायिक सिलिंडर की कीमतों में ढाई रुपये की राहत दी गई। 19 किग्रा सिलिंडर अब 1826.50 रुपये में मिलेगा। पांच किलोग्राम वाला छोटू सिलिंडर पर भी करीब साढ़े पांच रुपये बढ़ाए गए हैं। छोटू सिलिंडर अब 339.00 के बजाय 344.50 रुपये का होगा।
सब्जियों के दाम में भी इजाफा
लोकल माल कम होने और बारिश से बाहरी मंडियों से आमद घटने से सब्जियों के दाम फिर से बढऩे लगे हैं। मात्र सात दिनों के भीतर सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। बढ़ी कीमतों से बेंगलुरु से आने वाले टमाटर की रंगत और ‘सुर्ख’ हो गई है। वहीं, नासिक के प्याज की आवक में कमी ने लोगों की आंखों में अभी से आंसू लाना शुरू कर दिया है।
फुटकर मंडी : सब्जियों के दाम
- सब्जी- सात दिन पहले अब
- टमाटर – 30 60
- प्याज – 20 40
- आलू पुराना- 20 20
- आलू नया – 35 40
- भिंंडी – 30 40
- लौकी – 15 30
- तरोई – 15 30
- धनिया- 60 100
- सेम – 60 120
- शिमला मिर्च- 50 100
- (भाव रुपये प्रति किलो में)
- 500 से 550 रुपये में थी पहले 25 किलो की टमाटर रैक
- 700 से 800 रुपये हो गई अब 25 किलो की टमाटर की रैक
- 30 रुपये प्रति किलो तक थोक मंडी में पहुंच गया प्याज
- 33 प्रतिशत वृद्धि हुई एक सप्ताह में भिंडी के भाव में
- 100 प्रतिशत बढ़ोतरी हो गई टमाटर और प्याज के मूल्य में
जल्द राहत के आसार : महामंत्री फल एवं व्यापारी समिति दुबग्गा शहनवाज हुसैन ने बताया कि लोकल माल कम होने से और खपत तेजी से बढऩे की वजह से कीमतों में तेजी आई है। वहीं, सचिव मंडी संजय ङ्क्षसह ने बताया कि जल्द ही बाहर से आने वाले माल की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी और स्थितियां सामान्य हो जाएंगी। कीमतों का यह उछाल ज्यादा दिन नहीं रहने वाला है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.