यह है पूरा मामला
पीडि़ता ने आशियाना थाने में जाकर मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मयंक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उधर, बंगला बाजार निवासी महिला ने मुकेश कुमार व तीन अन्य के खिलाफ बेटियों से छेड़छाड़ व मारपीट समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज कराई है। पीडि़ता ने कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई।