लखीमपुर की घटना के बाद गोरखपुर दौरा रद कर लखनऊ लौटे सीएम योगी, बोले- हर दोषी होगा बेनकाब
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी की घटना पर दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा है कि सरकार इस घटना की तह में जाएगी और इसमें शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी। घटना में जो भी लिप्त होगा,
लखनऊ लौट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की और हालात पर काबू पाने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर चारों अधिकारी देर शाम लखीमपुर खीरी पहुंच कर हालात पर काबू पाने की कवायद में जुटने के साथ घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं।लखीमपुर घटना के बाद वहां मचे बवाल पर काबू पाने के लिए केंद्रीय बल की पांच कंपनियां और पीएसी की तीन अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं।
यह है पूरी घटनाक्रम : खीरी के सांसद व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पैतृक गांव बनवीरपुर में रविवार को दंगल का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह था। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इसमें मुख्य अतिथि थे। उनके आने की सूचना पाकर कई वाहन उनकी अगवानी करने बनवीरपुर के लिए निकले। तभी रास्ते में पहले से ही हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने इस काफिले को घेर लिया। जिससे अनियंत्रित होकर एक वाहन प्रदर्शनकारियों पर चढ़ गया। हादसे में चार किसानों की मौत हो गई। इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र उर्फ मोनू के वाहन (थार) पर हमला कर दिया। आशीष तो भाग निकले, लेकिन उनका ड्राइवर प्रदर्शनकारियों के हत्थे चढ़ गया जिसकी पिटाई से मौत हो गई। एक अन्य गाड़ी के चालक ने भी पिटाई से दम तोड़ दिया।