लखनऊ, अमन यात्रा । लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपित केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र की जमानत अर्जी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट से खारिज हो गई है। बताया जा रहा है कि अब आशीष मिश्र के वकील जिला जज की अदालत में जमानत अर्जी डालने की तैयारी कर रहे हैं। एसआइटी आशीष मिश्र को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
लखीमपुर खीरी जिले में तीन अक्टूबर को हिंसक झड़प में चार किसान, एक पत्रकार और भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। आशीष मिश्र इस मामले में मुख्य आरोपी है। आरोप है कि जिस थार जीप से किसानों को कुचला गया था वह आशीष मिश्र ही चला रहे थे। इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीतिक गर्म हो गई। आशीष मिश्र को पूछताछ के लिए समन भेजकर बुलाया गया और शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया गया था।
लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपित आशीष मिश्र को पूछताछ के लिए एसआइटी ने रिमांड पर लिया है। एसआइटी ने आशीष की 14 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड मंजूर की है। बुधवार को उनकी रिमांड का दूसरा दिन था। इस बीच आशीष का परिवार और उनके वकील जमानत के लिए लगातार प्रयासरत हैं। वकीलों ने सीजेएम कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी जिसे बुधवार को कोर्ट ने खारिज कर दिया। अब वकील जिला जज की अदालत में अर्जी लगाने की तैयारी कर रहे हैं।