प्राथमिक शिक्षक संगठन ने खंड शिक्षा अधिकारी के लिपिक पर लगाए गंभीर आरोप
कानपुर देहात में विकासखंड मलासा के अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संगठन ने गुरुवार को विभिन्न शिक्षक समस्याओं एवं कार्यालय खंड शिक्षाधिकारी मलासा के लिपिक की शिकायत के संबंध में 6 सूत्रीय मांगपत्र खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा।

- खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन
- खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दिया निस्तारण का आश्वासन
पुखरायां। कानपुर देहात में विकासखंड मलासा के अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संगठन ने गुरुवार को विभिन्न शिक्षक समस्याओं एवं कार्यालय खंड शिक्षाधिकारी मलासा के लिपिक की शिकायत के संबंध में 6 सूत्रीय मांगपत्र खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा।
खंड शिक्षा अधिकारी ने उन्हें शीघ्र ही शिकायतों के निस्तारण का आश्वासन दिया।ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद सचान के नेतृत्व में शिक्षक संगठन ने ज्ञापन देते हुए खंड शिक्षाधिकारी आनंद भूषण को बताया कि 29 जनवरी 2024 को शिक्षक उपेन्द्र कुमार,स्मृति सचान,मिथिला कुमारी एवं रमाशंकर त्रिपाठी की चयन वेतनमान की पत्रावली खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय लिपिक द्वारा रिसीव की गई थी परंतु अभी तक भुगतान नहीं हो सका है।
इसी क्रम में शिक्षक उपेन्द्र कुमार के चयन वेतनबिल में 4 जुलाई 2025 को हस्ताक्षर होने के बाबजूद भी पत्रावली पर लिपिक के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।शिक्षिका अरुण झा,शिक्षक रामनरेश,रविन्द्र कुमार व पूजा सचान के एक दिन के वेतन एरियर की पत्रावली व पूजा सचान का चयन वेतन एरियर तथा शिप्रा सचान का चिकित्सीय एरियर की पत्रावली 23 मई 2025 को लिपिक को उपलब्ध करा दी गई थी परंतु दो माह बीत जाने के बाबजूद भी उक्त प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं की गई।
आरोप है कि उक्त प्रकरणों में सुविधा शुल्क लेकर दो लोगों के एरियर ऑनलाइन फीडिंग किए गए।शेष में उक्त लिपिक के द्वारा टालमटोल किया जा रहा है।इसी प्रकार से शिक्षक संगठन ने खंड शिक्षा अधिकारी लिपिक पर अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं।खंड शिक्षा अधिकारी आनंद भूषण ने बताया कि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा।इस मौके पर जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश कटियार,प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत यादव,सतेंद्र कुमार मिश्रा,लोकेंद्र नाथ,स्तुति देवी,अंशिका कटियार,सुजीत सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.