लखनऊ, अमन यात्रा । लखीमपुर खीरी कांड पर सुप्रीम कोर्ट के स्वत: संज्ञान और यूपी सरकार से सवाल पूछे जाने पर पुलिस की रफ्तार में तेजी आई है। पुलिस ने तिकुनिया हिंसा से जुड़े दो आरोपितों को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लवकुश निवासी बनवीरपुर और आशीष पांडेय निवासी तारानगर को खीरी की पुलिस लाइंस में बने अस्पताल में पूछताछ के लिए लाया गया। करीब तीन घंटे तक चली इस पूछताछ की कमान खुद रेंज की आइजी लक्ष्मी सिंह ने संभाली। वहीं, वहीं, पुलिस ने गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के घर पर नोटिस चस्पा किया है। पुलिस ने नोटिस में उनके बेटे आशीष मिश्र को पूछताछ के लिए आठ अक्टूबर को पुलिस की अपराध शाखा में हाजिर होने का निर्देश दिया है।

गुरवार शाम पूछताछ के बाद आइजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है। इस कांड के तीन अन्य आरोपितों की मौत हो चुकी है। आइजी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र मोनू को भी पुलिस ने समन किया है और उनको बुलाया गया है। पर्यवेक्षण टीम के सामने वह भी अपनी बात रखें और पुलिस की जांच में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि घटना की विवेचना तेजी से चल रही है। बहुत ही जल्द सब कुछ पुलिस सार्वजनिक करेगी।