लडके व बहू ने बाप के ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई आग, हालत गंभीर
मूसानगर थाना क्षेत्र के नगीना बांगर गांव में दो भाइयों की जमीनी बंटवारे को लेकर बड़े लड़के ने यमुना नदी से स्नान करके घर आए बाप के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी बुरी तरह जले बाप को उर्सला अस्पताल कानपुर में भर्ती कराया गया है।

पुखरायां,अमन यात्रा । मूसानगर थाना क्षेत्र के नगीना बांगर गांव में दो भाइयों की जमीनी बंटवारे को लेकर बड़े लड़के ने यमुना नदी से स्नान करके घर आए बाप के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी बुरी तरह जले बाप को उर्सला अस्पताल कानपुर में भर्ती कराया गया है। नगीना बांगर गांव निवासी मानसिंह व उसके छोटे भाई रंजीत की जमीनी बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है मान सिंह के पिता बच्ची लाल ने जमीन अपने बड़े लड़के मानसिंह के नाम लिख दी जिसे मानसिंह व रंजीत में आपसी तनाव चल रहा था और बच्ची लाल घर में अकेले रह रहे थे गुरुवार को यमुना स्नान करके जैसे ही बच्ची लाल घर पहुंचे वैसे मान सिंह व उसकी पत्नी भागवती ने पिता बच्ची लाल के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी बुरी तरह जले बच्ची लाल को कानपुर में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़े- विभिन्न वर्गों हेतु चौथे राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु करें आवेदन
जहां पर उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस बाबत मूसानगर थानाइंचार्ज महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.