पुखरायां। लाइफ़ इंस्पायरिंग फाउंडेशन (LiF NGO) ने अपने पहले वर्ष की सफलता को साकारात्मक ऊर्जा के साथ मनाया। आज, 25 दिसम्बर, क्रिसमस के मौके पर, संस्था ने भोगनीपुर चौराहे के पास स्थित एबीएफ भट्ठे पर जाकर वंचित वर्ग के बच्चों के साथ क्रिसमस और संस्था की पहली वर्षगांठ का आयोजन किया। संस्था ने उन्हें केक, समोसे, पेस्ट्री, चॉकलेट, और स्नैक्स वितरित किया। साथ ही, बच्चों ने रंग बिरंगे बैलून्स के साथ त्योहारी माहौल में सजाया।
इस अद्वितीय क्षण में संगीत, नृत्य, और खासकर बच्चों की मेहनत ने इस समारोह को और भी रंगीन बना दिया। लाइफ़ एनजीओ ने इस मौके पर वंचित बच्चों के साथ साझा करने का संकल्प किया है और उन्हें समृद्धि और प्रेरणा की ओर एक कदम और बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।
लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन द्वारा 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक गर्म कपड़े और कंबल वितरण का आयोजन किया जा रहा है।जिसकी शुरुवात 24 की रात से हो चुकी है।इस पहल में संस्था विभिन्न स्थानों पर बुजुर्गों, अनाथ बच्चों, और बेघरों के पास पहुंचकर उन्हें कंबल वितरित करेगी, जिससे ठंडक के इस मौसम में उन्हें राहत मिल सके।
इस अवसर पर कंबल वितरण के लिए विनीत चौबे, सुखराम सिंह, सत्यम मिश्रा, वैभव सिंह, सिध्दार्थ सिंह, हिमांशु कटियार, विपलव, इल्शा ज़फ़र द्वारा सहयोग प्रदान करने के लिए उनका आभार प्रकट किया गया। गरम कपड़ों का प्रायोजन के लिए संदीप बंसल एवम निलय द्विवेदी का भी आभार प्रकट किया गया।
संस्था के संस्थापक अंकित सिंह ने बताया, “इस अभियान का उद्देश्य समाज के सबसे असहाय वर्गों को ठंड से बचाना और उन्हें एक संजीवनी सा साथ प्रदान करना है।”
लाइफ़ इंस्पायरिंग फाउंडेशन ने सामाजिक सेवा के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए रखने का भरोसा दिया है और आगे भी ऐसे ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान देने का आदान-प्रदान करने का संकल्प लिया है।
इस धन्यवाद की घड़ी में, LiF NGO ने अपने समर्थकों, स्वयंसेवकों, और शुभेच्छुकों का कृतज्ञता व्यक्त किया, जिन्होंने पिछले एक वर्ष में उनकी यात्रा में अहम भूमिका निभाई है। प्रथम वर्षगांठ में संस्था की ओर से अंकित सिंह, सौरभ सिंह, मोहमद्द दानिश, अनामिका सिंह, माला श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, भूमि सिंह, तारिक अंसारी, हैदर, जकी अहमद और सरताज़ आदि सदस्य मौजूद रहे।
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
This website uses cookies.