ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। डेरापुर थाना क्षेत्र के बलाई बुजुर्ग के मौजा किशनपुर डेरा निवासी बीते पांच जनवरी से लापता एक युवक का शव बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक बगीचे में आम के पेड़ से लटका पाए जाने पर आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फ़ैल गई।
सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बलाई बुजुर्ग के मौजा किशनपुर डेरा निवासी शिवम उर्फ गोलू पुत्र दरोगा सिंह नायक बीते पांच जनवरी को कुल्हाड़ी व दुपट्टा लेकर बकरी के खाने के लिए पत्ते लेने के वास्ते घर से निकला था।परंतु जब वह देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा तो मां सरोज देवी में अगले दिन थाने पहुंचकर अपने पुत्र की गुमशुदगी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक की छानबीन शुरू की थी।बुधवार को शिवम उर्फ गोलू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में किशनपुर डेरा व मिर्जापुर के मध्य एक बगीचे में आम के पेड़ से लटका हुआ पाया गया।घटना से आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फ़ैल गई तथा सूचना थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने फोरेंसिक टीम तथा पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की।फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के सही कारणों का पता लग सकेगा।घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.