G-4NBN9P2G16
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। डेरापुर थाना क्षेत्र के बलाई बुजुर्ग के मौजा किशनपुर डेरा निवासी बीते पांच जनवरी से लापता एक युवक का शव बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक बगीचे में आम के पेड़ से लटका पाए जाने पर आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फ़ैल गई।
सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बलाई बुजुर्ग के मौजा किशनपुर डेरा निवासी शिवम उर्फ गोलू पुत्र दरोगा सिंह नायक बीते पांच जनवरी को कुल्हाड़ी व दुपट्टा लेकर बकरी के खाने के लिए पत्ते लेने के वास्ते घर से निकला था।परंतु जब वह देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा तो मां सरोज देवी में अगले दिन थाने पहुंचकर अपने पुत्र की गुमशुदगी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक की छानबीन शुरू की थी।बुधवार को शिवम उर्फ गोलू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में किशनपुर डेरा व मिर्जापुर के मध्य एक बगीचे में आम के पेड़ से लटका हुआ पाया गया।घटना से आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फ़ैल गई तथा सूचना थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने फोरेंसिक टीम तथा पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की।फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के सही कारणों का पता लग सकेगा।घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.