लावारिस मिली डेढ़ साल की बच्ची, चाइल्ड हेल्पलाइन ने ली सुपुर्दगी
आज अकबरपुर के अनंतराज हॉस्पिटल के बाहर एक लगभग डेढ़ साल की मासूम बच्ची लावारिस हालत में मिली। चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लिया है और उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।

कानपुर देहात: आज अकबरपुर के अनंतराज हॉस्पिटल के बाहर एक लगभग डेढ़ साल की मासूम बच्ची लावारिस हालत में मिली। चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लिया है और उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।
अकबरपुर थाने में दर्ज हुई सूचना
जिलाधिकारी के निर्देश और जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम तुरंत अनंतराज हॉस्पिटल पहुंची। बच्ची को पहले अकबरपुर थाने लाया गया, जहां से चाइल्ड हेल्पलाइन ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। बच्ची इतनी छोटी है कि वह अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही है।
चाइल्ड हेल्पलाइन की परियोजना समन्वयक रिचा तिवारी ने बताया कि बच्ची के बाल छोटे और रंग सांवला है। उसने लाल रंग की टी-शर्ट और बादामी रंग की पैंट पहनी हुई है।
परिजनों से संपर्क करने की अपील
चाइल्ड हेल्पलाइन ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी बच्ची के माता-पिता या रिश्तेदारों के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे बाल कल्याण समिति कानपुर देहात, जिला प्रोबेशन कार्यालय, या चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल-फ्री नंबर 1098 पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.