कोतवाली पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान
जनपद की पुलिस अधीक्षक सुनीति के कुशल नेतृत्व में यातायात विभाग द्वारा शराब पीकर या अन्य कोई नशा करके गाड़ी चलाने वालों की सघन चेकिंग की गई।

- पहली बार नसीहत देकर जाने दिया घर
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : जनपद की पुलिस अधीक्षक सुनीति के कुशल नेतृत्व में यातायात विभाग द्वारा शराब पीकर या अन्य कोई नशा करके गाड़ी चलाने वालों की सघन चेकिंग की गई। बीती देर शाम प्रभारी निरीक्षक यातायात शिवाकांत शुक्ला ने अपनी टीम के साथ नेशनल हाईवे के अंडरपास के निकट अभियान चलाकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की हालांकि इस अभियान में गिरफ्त में आए लोगों को एक हिदायत के साथ छोड़ दिया गया।
बताते चलें कि जनपद की पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देशन पर जनपद कानपुर देहात के प्रभारी निरीक्षक यातायात शिवाकांत शुक्ला ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ गुरुवार की देर शाम अकबरपुर कस्बे के हाईवे पुल के नीचे एक विशेष अभियान चलाकर शराब के नशे की हालत में गाड़ियां चलाने वाले लोगों की तलाश ही नहीं की बल्कि वाहन चालकों को किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन करके वाहनों को ना चलाने की हिदायत दी इस अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक यातायात में अपनी टीम के सदस्यों के साथ वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी देते हुए यातायात के नियमों तथा कानूनों का पालन करने की शपथ भी दिलाई इस अभियान के दौरान शराब के नशे के लती वाहन चालक उपरोक्त अभियान के दौरान कार्यवाही से बचने के लिए छुपते हुए जहां नजर आए वही होशियार किस्म के लोग दूसरे रास्तों से निकलकर अपने गंतव्य के लिए जाते हुए नजर आए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.