कानपुर देहात

लेखाकार, सहायक लेखाकार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को नहीं दिया जा रहा है बढ़ा हुआ मानदेय

राज्य परियोजना निदेशक उ०प्र० लखनऊ के कार्यालय ज्ञाप पत्रांक वेतन विसंगति/6014/2019-20 दिनांक-17 फरवरी 2020 द्वारा सर्व शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत मण्डल एवं जनपदीय कार्यालयों / ब्लॉक स्तर पर सीधी संविदा एवं सेवा प्रदाता के माध्यम से कार्यरत समस्त कर्मचारियों के मानदेय बढ़ोत्तरी हेतु दरें निर्धारित की गईं थीं और भुगतान के निर्देश प्रदान किये गये थे।

कानपुर देहात,अमन यात्रा  : राज्य परियोजना निदेशक उ०प्र० लखनऊ के कार्यालय ज्ञाप पत्रांक वेतन विसंगति/6014/2019-20 दिनांक-17 फरवरी 2020 द्वारा सर्व शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत मण्डल एवं जनपदीय कार्यालयों / ब्लॉक स्तर पर सीधी संविदा एवं सेवा प्रदाता के माध्यम से कार्यरत समस्त कर्मचारियों के मानदेय बढ़ोत्तरी हेतु दरें निर्धारित की गईं थीं और भुगतान के निर्देश प्रदान किये गये थे। बढ़े हुए मानदेय के अनुसार विभाग को ग्रांट भी प्राप्त हो रही है उसके बावजूद विभागीय उच्चाधिकारी के आदेशों एंव निर्देशों का उल्लंधन करते हुए करीब ढाई वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी जनपद स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को  अभी तक बढ़ा हुआ मानदेय न देकर अल्प मानदेय दिया जा रहा है। बीएसए एवं बीआरसी कार्यालयों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का आर्थिक नुकसान एवं शोषण किया जा रहा है। प्रत्येक कर्मचारी को 1500  से 2500 रूपये तक प्रतिमाह कम मानदेय मिल रहा है इससे कर्मचारियों में रोष उत्पन्न हो रहा है। निर्धारित मानदेय से काफी कम मानदेय प्राप्त होने से ये कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कार्य भी नही कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़े-  ढहाए जाएंगे 305 जर्जर विद्यालय : बीएसए रिद्धी

बता दें बेसिक शिक्षा विभाग में सेवा प्रदाता कंपनी के जरिए कंप्यूटर ऑपरेटर और लेखाकार, सहायक लेखाकार की नौकरी करने वाले ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर एक-एक कंप्यूटर ऑपरेटर और सहायक लेखाकार की नियुक्ति की गई है जबकि बीएसए कार्यालय में एक लेखाकार, एक सहायक लेखाकार एवं एक कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की गई है शासनादेश के अनुसार लेखाकार को 18560 रूपये मिलने चाहिए जबकि उसे 16000 रूपये मानदेय दिया जा रहा है। इसी तरह सहायक लेखाकार को 11600 रूपये मिलने चाहिए जबकि उसे 10000 रूपये दिए जा रहे हैं। इसी के साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर को 11200 रूपये मिलने चाहिए जबकि उसे मात्र 9500 रूपये का भुगतान किया जा रहा है। आखिरकार यह अतिरिक्त धनराशि किसके खाते में जा रही है यह एक विचारणीय विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़े-   बच्चों को पाठ्य पुस्तकें शत प्रतिशत उपलब्धता कराएं अन्यथा होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी

नाम न छापने की शर्त पर संविदा कर्मचारियों ने बताया कि कार्यालय ज्ञाप पत्रांक: वेतन विसंगति/6014/ 2019-20 दिनांक -17 फरवरी 2020 निर्गत होने के बाद से अब तक विभाग एवं सेवा प्रदाता संस्थाओं का नवीनीकरण एवं अनुबन्ध पत्र पर हस्ताक्षर न होने के कारण बढ़ा मानदेय न देकर पहले से निर्धारित काफी कम मानदेय दिया जा रहा है। बिना अनुबन्ध एवं बिना नवीनीकरण के आउटसोर्सिंग कार्मिकों को मानदेय निर्गत करना एवं उनसे कार्य लेना गम्भीर वित्तीय अनियमितता को दर्शाता है, साथ ही कार्मिकों से कार्य लेकर उन्हें निर्धारित मानदेय न दिया जाना आर्थिक शोषण की श्रेणी में आता है।

ये भी पढ़े-   आधा शैक्षिक सत्र बीता अभी तक विद्यार्थियों को नहीं मिली पूरी किताबें 

विडम्बना है सर्व शिक्षा अभियान कानपुर देहात कार्यालय में 3-3 वित्त विशेषज्ञ, वित्त एवं लेखाधिकारी, लेखाकार एवं सहायक लेखाकार के कार्यरत रहते हुए इतनी बड़ी वित्तीय अनियमितता अधिकारियों एवं कर्मचारियों की योग्यता पर प्रश्नचिन्ह लगाती है। देखना यह है कि अब भी सक्षम अधिकारी इसका संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करते हुए वित्तीय नियमों के अनुसार कार्मिको को बढ़ा हुआ मानदेय दिलाते हैं या इसी भ्रष्ट परंपरा को चालू रखते हैं।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी पढ़ेंगे एनसीईआरटी की किताबें

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का शैक्षिक स्तर उठाने के लिए बेसिक…

1 day ago

बीएलओ ने घर घर जाकर मतदाता गाइडलाइन से मतदाताओं को किया जागरूक

कानपुर देहात। जनपद में अधिक से अधिक मतदान हेतु मतदाता की सहायता के लिए वोटर…

1 day ago

तेज गर्मी ने बढ़ाई स्कूली बच्चों की परेशानी कोई नहीं दिखा रहा मेहरबानी

कानपुर देहात। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने एक बार फिर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का…

1 day ago

स्कूल के पास मान्यता नहीं फिर भी एडमिशन जारी

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर सैकड़ो निजी स्कूल पंजीकृत हैं जबकि सैकड़ों…

1 day ago

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर देहात। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित सम्पन्न कराने हेतु…

1 day ago

जैव रसायन विभाग प्रमुख डाॅ सीमा परोहा को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर का नया निदेशक बनाया गया

कानपुर। संस्थान से प्रो.डी. स्वाईन के निदेशक पद से सेवानिवृत्त होने पर जैव रसयान विभाग-प्रमुख…

1 day ago

This website uses cookies.