लोकतंत्र बचाओ रैली में उड़ा PM मोदी के कोरोना से लड़ने के मंत्र का मज़ाक

देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1 लाख के ऊपर पहुंच चुकी है लेकिन राजनेताओं के मंच पर इसकी कोई चिंता नहीं दिख रही. वहीं मुजफ्फरनगर में लोकतंत्र बचाओ रैली के दौरान भारी भीड़ जुटी लेकिन न तो देह से दूरी दिखी न ही लोगों के चेहरे पर मास्क दिखे.
मुजफ्फरनगर: देश में अभी भी कोरोना काल चल रहा है हर रोज कोरोना की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. अभी भी देश में करीबन 9 लाख लोग कोरोना संक्रमित हैं. लेकिन इस सबके बीच राजनीति के चलते कोरोना जैसी गंभीर बीमारी की भी अनदेखी की जा रही है. ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जहां पर ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ का आयोजन किया गया.
इस दौरान मंच पर नजर आए दीपेंद्र हुड्डा, जयंत चौधरी और धर्मेंद्र यादव. इस रैली के दौरान हजारों की संख्या में लोग जुटे लेकिन न तो किसी ने 2 गज की दूरी का पालन किया और अधिकतर लोगों ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था. मुजफ्फरनगर में लोकतंत्र बचाओ रैली का आह्वान जयंत चौधरी ने किया था. इस दौरान समाजवादी पार्टी नेता धर्मेंद्र यादव भी मंच पर दिखे और कांग्रेस के हरियाणा से नेता दीपेंद्र हुड्डा भी.
हालांकि यह लोग जिस मंच पर मौजूद थे उस पर भी कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस का खुलेआम उल्लंघन होता दिखा. मंच पर नेताओं के साथ में और दर्जनों लोग भी मौजूद थे, इसमें से अधिकतर लोग ऐसे थे जिनके मुंह पर मास्क ही नहीं था और ना ही यह लोग सोशल डिस्टेंसिंग का किसी तरह से पालन कर रहे थे.
वहीं मंच के सामने बने पंडाल में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. हालत यह थी कि लोग एक दूसरे से एक-दूसरे से सट कर बैठे हुए थे और इनमें से भी शायद ही किसी के चेहरे पर मास्क नजर आया. हालांकि कई लोग ऐसे भी थे जो इस पंडाल के नीचे बैठने को तैयार नहीं थे. उनके ज़हन में भी चिंता यहीं थी कि आखिर कोरोना के माहौल में कैसे इतनी भीड़ का हिस्सा बना जाए.
लेकिन तस्वीर पंडाल के बाहर भी ज्यादा अलग नहीं थी. वहां पर भी लोग भीड़ का हिस्सा थे जो साफ तौर पर कोरोना को बढ़ावा देने के लिए काफी है. यह सब तब हो रहा है जब आज सुबह ही देश के प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर लोगों से अपील की कि वो कोरोना के खिलाफ चल रही है इस लड़ाई में एकजुट हों. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लोगों से कोरोना के दौरान दूरी, मास्क और हाथ धोने को लेकर प्रेरित किया था.
आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों!
हमेशा याद रखें:
मास्क जरूर पहनें।
हाथ साफ करते रहें।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
‘दो गज की दूरी’ रखें।
#Unite2FightCorona pic.twitter.com/L3wfaqlhDn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2020
प्रधानमंत्री के आग्रह का राजनेता ही पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में आम लोगों को कितना जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. बता दें कि देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख से ऊपर जा चुकी है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.