उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता के लिए बीएसए ने थीम सांग किया लांच
मतदाता जागरूकता को लेकर बीएसए द्वारा एक खास गीत तैयार किया गया है। इस खास गीत के जरिए उन वोटरों को आइना दिखाने की कोशिश की गई है जो मतदान के दिन वोट डालने की अपनी जिम्मेदारी को भूलकर घर पर आराम करते हैं। जनपद की चर्चित बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय द्वारा इस गीत को स्वयं ही लिखा गया है।
राजेश कटियार , कानपुर देहात। मतदाता जागरूकता को लेकर बीएसए द्वारा एक खास गीत तैयार किया गया है। इस खास गीत के जरिए उन वोटरों को आइना दिखाने की कोशिश की गई है जो मतदान के दिन वोट डालने की अपनी जिम्मेदारी को भूलकर घर पर आराम करते हैं। जनपद की चर्चित बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय द्वारा इस गीत को स्वयं ही लिखा गया है। इस गीत को संगीत व स्वर राजेश सिंह सहायक अध्यापक कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भदेसा सरवनखेड़ा एवं दीपा सिंह शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय आर्यनगर प्रथम सरवनखेड़ा ने दिया है। इस गीत का एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसको दिव्या शाक्य सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय तेजपुर रसूलाबाद व आशीष द्विवेदी एआरपी रसूलाबाद ने इडिट किया है। इस गीत को जनपद के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 8 मई से निर्वाचन की तिथि तक प्रतिदिन प्रार्थना सभा में बजाने के साथ-साथ गाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। यह स्पेशल सांग न सिर्फ बच्चों को खूब पसंद आ रहा है बल्कि अभिभावक एवं अन्य लोग बच्चों की अपील पर अमल करते हुए वोट डालने और लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने का वादा भी कर रहे हैं।
निर्वाचन अधिकारियों ने की गीत की सराहना-
दरअसल जनपद के लोग चुनाव में कम संख्या में ही वोट डालने के लिए बाहर निकलते हैं ऐसे में निर्वाचन आयोग से लेकर तमाम संस्थाए यहां मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसी अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग भी जी जान से लगा हुआ है बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्वयं ही मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एक स्पेशल गीत लिखा है जिसको कि बेसिक शिक्षा विभाग के ही शिक्षकों द्वारा बेहतरीन तरीके से स्वर प्रदान किया गया है। शिक्षकों द्वारा ही ऑडियो के साथ-साथ इसका वीडियो भी तैयार किया गया है। निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने भी बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए इस खास गीत की सराहना की है। उम्मीद जताई जा रही है कि बीएसए की इस मुहिम का असर इस बार के चुनाव में जरूर देखने को मिलेगा। मतदाता मतदान के दिन को छुट्टी का दिन मानकर घर पर आराम करने के बजाय लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को जरुर निभाएंगे।