उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

लोकसभा चुनाव को लेकर बरौर तथा मूसानगर पुलिस ने किया एरिया डॉमिनेशन,निडर होकर मतदान करने की की गई अपील

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सकुशल तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को थाना बरौर पुलिस ने 15 बटालियन पीएसी आगरा के साथ संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील गांवों में पैदल मार्च कर ताकत का अहसास दिलाया।इस अवसर पर मतदाताओं से आगामी 20 मई को मतदान दिवस के दिन निडर होकर मतदान करने की अपील की गई

Story Highlights
  • चुनाव में खलल डालने वालों को जेल का रास्ता दिखाएगी पुलिस

पुखरायां।लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सकुशल तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को थाना बरौर पुलिस ने 15 बटालियन पीएसी आगरा के साथ संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील गांवों में पैदल मार्च कर ताकत का अहसास दिलाया।इस अवसर पर मतदाताओं से आगामी 20 मई को मतदान दिवस के दिन निडर होकर मतदान करने की अपील की गई।वहीं चुनाव में खलल डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की बात कही गई। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव को लेकर कानपुर देहात पुलिस प्रशासन इन दिनों अलर्ट मूड में नजर आ रहा है।लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता।जिसके चलते जनपद में पुलिस का संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील इलाकों में एरिया डॉमिनेशन जारी है।

जिसे देख अपराधियों के हौंसले पस्त आते नजर आ रहे हैं।इसी के तहत बुधवार को थाना प्रभारी बरौर लक्ष्मण सिंह ने 15 बटालियन पीएसी टीम आगरा के साथ संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के बहरई,तारनपुर, बरवा रसूलपुर, बरौर इत्यादि गांवों में पैदल मार्च कर लोगों को इस बात का संदेश दिया कि आगामी 20 मई को मतदान दिवस के दिन वह अपने परिवार समेत मतदान केन्द्र पर जाकर निडर होकर मतदान करें,किसी प्रकार के प्रलोभन में न आएं,इस दौरान अगर कोई उन्हें धमकाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।

पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेगी।चुनाव में खलल डालने वालों को पुलिस सबक सिखाएगी।इस मौके पर 15 बटालियन पीएसी आगरा प्रभारी एस आई राजेश कुमार,एस आई रामबीर सिंह, एस आई विनोद पचौरी समेत बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे।मूसानगर थाना क्षेत्र के कस्बा मूसानगर,गौसगंज,फत्तेपुर इत्यादि इलाकों में भी पुलिस ने एरिया डोमिनेशन कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान दिवस के दिन अपने परिवार समेत मतदान केंद्र पर जाकर मतदान अवश्य करें।इस दौरान कस्बे तथा आसपास संदिग्ध रूप से घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके।चुनाव में माहौल खराब करने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button