लोकसभा चुनाव को लेकर संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील इलाकों में किया गया फ्लैग मार्च
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तथा सकुशल तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने हेतु थाना गजनेर पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ मिलकर क्षेत्र के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील गांवों में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया
पुखरायां।लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तथा सकुशल तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने हेतु थाना गजनेर पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ मिलकर क्षेत्र के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील गांवों में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया।इस दौरान चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही गई।बताते चलें कि लोकसभा चुनाव नजदीक आते देख पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी और तेज कर दी है।संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस का लगातार फ्लैग मार्च जारी है।इसी क्रम में थाना गजनेर पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के गजनेर कस्बा,नाही जूनिया,पतरा सड़वा,द्वारी,गंगरौली,सुल्तानपुर, पेराजोर इत्यादि इलाकों में अर्धसैनिक बल के जवानों सहित फ्लैग मार्च कर लोगों को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का विश्वास कायम कराने का काम किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस तथा सेना के जवानों को देख लोग सकते में आ गए।थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में लोग निर्भीक होकर मतदान करें।क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके।चुनाव के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।ऐसे लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर चौकी इंचार्ज पामा रामसिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस तथा सेना के जवान मौजूद रहे।