लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली बनेगी प्रमुख मुद्दा
पुरानी पेंशन बहाली के लिये अटेवा के संयोजन में एक अक्तूबर को हुई पेंशन शंखनाद महारैली से सभी कर्मचारी संगठन काफी उत्साहित हैं। गुरुवार को अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व उनकी टीम के लखनऊ वापसी पर कर्मचारी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली के लिये अटेवा के संयोजन में एक अक्तूबर को हुई पेंशन शंखनाद महारैली से सभी कर्मचारी संगठन काफी उत्साहित हैं। गुरुवार को अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु व उनकी टीम के लखनऊ वापसी पर कर्मचारी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली प्रमुख मुद्दा बनेगी। विजय कुमार बंधु ने कहा कि दिल्ली में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हुई रैली अभूतपूर्व रही है। देश के सभी राज्यों के कर्मचारियों ने इसमें शामिल होकर पीएम से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है।
सभी राज्यों से पेंशनविहीन शिक्षक व कर्मचारियों ने अपनी एकजुटता का परिचय देकर सरकार को बता दिया है कि अब कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल कराकर ही रहेगा।राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि पेंशन शंखनाद रैली में उमड़ा भारी हुजूम पेंशन बहाली की लड़ाई आर-पार की है।
पीडब्ल्यूडी के भारत सिंह से कहा कि पेंशन शंखनाद रैली में वोट फॉर ओपीएस की शपथ का असर होने वाले पांच राज्यों और लोकसभा चुनाव में दिखाई देगा। कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुमार, विक्रमादित्य मौर्य, रजत प्रकाश, नरेंद्र कुमार, श्रवण सचान, राकेश चंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.