दो मजदूर परिवारों में हुआ झगड़ा, एक मजदूर की गई जान
भोगनीपुर कोतवाली के उमरिया गांव स्थित ईंट भट्ठे में काम करने मजदूरों में गुरुवार की रात्रि नशेबाजी में किसी बात को लेकर कहासुनी में आपस में लाठी डंडे चलने से एक मजदूर की मौके पर ही मृत्यु हो गई सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर तथा तीन लोगों के विरुद्ध गाली गलौज,मारपीट व हत्या का मामला पंजीकृत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

- उमरिया गांव स्थित गुलाटी ईंट भट्ठे में काम करने मजदूरों में नशेबाजी में किसी बात को लेकर कहासुनी में आपस में वहले थे लाठी डंडे
- पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के उमरिया गांव स्थित गुलाटी ईंट भट्ठे में काम करने मजदूरों में गुरुवार की रात्रि नशेबाजी में किसी बात को लेकर कहासुनी में आपस में लाठी डंडे चलने से एक मजदूर की मौके पर ही मृत्यु हो गई सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर तथा तीन लोगों के विरुद्ध गाली गलौज,मारपीट व हत्या का मामला पंजीकृत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने भी मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की हैं।मिली जानकारी के अनुसार जालौन जनपद के आटा निवासी गोविंद नारायण पुत्र चंद्रशेखर,कल्लू पुत्र हरचरन,महेश पुत्र कल्लू तथा छोटे पुत्र गंगाचरन भोगनीपुर कोतवाली अंतर्गत उमरिया स्थित एक ईट भट्ठे में मजदूरी करते थे गुरुवार की रात्रि चारों में नशेवाजी में किसी बात को लेकर हुए बिबाद में जमकर लाठी डंडे चलने से एक मजदूर गोविंद नारायण पुत्र चंद्रशेखर उम्र लगभग 32 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर भोगनीपुर कोतवाल अजय पाल सिंह पुलिस फोर्स समेत मौके पर पहुंचे तथा घटना की जांच पड़ताल कर कल्लू पुत्र हरचरन,महेश पुत्र कल्लू तथा छोटे पुत्र गंगाचरन के विरुद्ध गाली गलौज,मारपीट तथा हत्या का मामला पंजीकृत करते हुए शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति भी घटनास्थल पहुंचे तथा घटना की जांच पड़ताल कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की हैं। कोतवाल अजय पाल सिंह ने बताया कि मामला पंजीकृत कर लिया गया है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह आया है कि उपरोक्त लोग नशे की हालत में झगड़ा कर रहे थे जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.