G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात 11 मार्च 2024लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में समस्त प्रभारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 1576 मतदान केंद्रों के सापेक्ष लगभग 17000 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिसमें 11000 स्थाई कार्मिक तथा 6300 अस्थाई कार्मिक शामिल होंगे, इनमें लगभग 4000 महिला कर्मचारी भी रहेगी। मतदान से संबंधित अधिकारियों,कर्मचारियों की ट्रेनिंग अकबरपुर डिग्री कॉलेज में कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा सभी अधिकारी अपने अपने दयित्यो का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे तथा अपने कार्यों के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशिका का भलीभांति अध्ययन कर लें, उसी के अनुरूप कार्यवाही करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां पर भी वोटिंग परसेंटेज कम है अथवा महिलाएं मतदान में कम प्रतिभाग करती हैं, वहां पर जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों, गोष्ठी,बैठक आदि का आयोजन कराया जाए, जिससे मतदान में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा निर्वाचन के दौरान कंट्रोल रूम का विशेष महत्व होता है,ऐसे में कंट्रोल रूम से संबंधित सभी अधिकारी विशेष सक्रियता बरतते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में रैम्प अनिवार्य रूप से होने चाहिए तथा निर्वाचन में बनाए गए मतदेय स्थलों में अब किसी प्रकार के नए कार्य नहीं कराए जाएंगे। उन्होंने कहा मतदान के दौरान स्टेशनरी ,पोस्टल बैलट, ईवीएम तीन सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है,जिनके संबंध में संपूर्ण आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। इसके अतिरिक्त अन्य संबंधित बिंदुओं पर भी जिलाधिकारी ने समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह,प्रभागीय वन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता,जिला विकास अधिकारी सहित सभी प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
This website uses cookies.