घाटमपुर कानपुर नगर। बिधनू में लोडर और बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी, कि बाइक सवार सिपाही उछलकर लोडर का शीशा तोड़ते हुए केबिन में जा घुसा। हादसे में बाइक सवार सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को एंबुलेंस की मदद से बिधनू सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मथुरा जिले के दुधारी दीवाना गांव निवासी 28 वर्षीय कृष्ण कुमार यूपी पुलिस में 2020 बैच के सिपाही थे। उनकी पोस्टिंग मौजूदा समय में कानपुर कोतवाली में थी।
वह देर रात घाटमपुर से कानपुर कोतवाली बाइक से लौट रहे थे। तभी कानपुर सागर हाइवे पर बिधनू थाना क्षेत्र के मगरासा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार लोडर से बाइक की आमने सामने भिडंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी, कि सिपाही उछल कर लोडर का शीशा तोड़ते हुए केबिन में जा घुसा। लोडर चालक लोडर छोड़कर मौके से भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने सिपाही को एंबुलेंस की मदद से बिधनू सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सिपाही की मौत की सूचना परिजनो को देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया की परीजनो को सूचना देने के साथ सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सिपाही की मौके के बाद कानपुर कमिश्नरेट ने एक्स और ट्वीट करते हुए सिपाही को श्रद्धांजलि अर्पित की है। कानपुर पुलिस सिपाही की मौत के बाद से गमगीन है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनो के साथ कानपुर पुलिस खड़ी है।.
कानपुर देहात में बीती मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों…
कानपुर देहात में एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने फरार…
पुखरायां।कानपुर देहात में मंगलवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक बाइक सवार युवक…
कानपुर देहात। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में…
इटावा।इटावा महोत्सव में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई।सोमवार की रात को…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर कस्बे में श्रीराम बाजार धनुष यज्ञ लीला समिति के तत्वाधान में…
This website uses cookies.