WhatsApp पेमेंट्स को लेकर RBI, NPCI को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
आरबीआई ने अप्रैल 2018 के एक आदेश में सभी मल्टीनेशनल कंपनियों से कहा था कि वह अपना सभी डेटा भारत में ही एक सर्वर में सुरक्षित रखें.

याचिकाकर्ता के वकील ने क्या कहा
बिनॉय विस्वाम की ओर से उपस्थित सीनियर एडवोकेट श्याम दीवान ने कहा कि आरबीआई ने अप्रैल 2018 में एक आदेश जारी कर इन मल्टीनेशनल कंपनियों से कहा था कि वह अपना सभी डेटा भारत में ही एक सर्वर में सुरक्षित रखें. इस आदेश का अक्टूबर 2018 तक पालन किया जाना चाहिए था. उन्होंने कोर्ट से ये भी कहा कि व्हाट्सएप अपनी मूल कंपनी फेसबुक के डेटा को भारत के बाहर सर्वर में स्टोर करता है.
याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि एनपीसीआई और रिजर्व बैंक को भारतीय नागरिकों के डेटा की रक्षा करना अनिवार्य है. लेकिन इसके विपरीत एनपीसीआई और रिजर्व बैंक विदेशी कंपनियों को भारत में UPI के जरिए भुगतान सेवा की अनुमति देकर लोगों के हितों से समझौता कर रहे हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.