उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ
लो भाई! हो गई स्कूलों की छुट्टी, दीपावली के उपलक्ष्य में लगातार 5 दिन बंद रहेंगे परिषदीय स्कूल
भारत में रोशनी के त्योहार का रोमांच और उत्साह महसूस होने लगा है क्योंकि आज से दीवाली आ गई है। छात्रों के लिए, दीवाली स्कूल और कॉलेज के व्यस्त कार्यक्रम से दूर एक अच्छी छुट्टी मनाने का अवसर है।
- परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दीपावली पर्व के क्रम में अब 14 नवंबर को भी रहेगा अवकाश
राजेश कटियार, कानपुर देहात। भारत में रोशनी के त्योहार का रोमांच और उत्साह महसूस होने लगा है क्योंकि आज से दीवाली आ गई है। छात्रों के लिए, दीवाली स्कूल और कॉलेज के व्यस्त कार्यक्रम से दूर एक अच्छी छुट्टी मनाने का अवसर है।
आज हिंदुओं के सबसे बड़े 5 दिवसीय फेस्टिवल का आगाज हो गया हैं। जहां दीपोत्सव के प्रारंभ के साथ ही विद्यालयों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है जिस पर क्लास 1 से लेकर क्लास 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए 5 दिवसीय हॉलीडे का ऐलान किया गया हैं।
पहले 14 नवंबर को विद्यालय खुल रहे थे किंतु बाद में बेसिक शिक्षा मंत्री के निर्देश पर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने इस दिन का अवकाश घोषित किया है।
11 नवंबर को नरक चतुर्दशी, 12 नवंबर को दीपावली पर्व, 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा एवं 14 नवंबर को दीपावली के उपलक्ष्य में सचिव स्तर से अवकाश घोषित किया गया है साथ ही 15 नवंबर को भैया दूज के उपलक्ष्य में विद्यालय बंद रहेंगे। इस प्रकार बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 11 नवंबर से 15 नवंबर 2023 तक अवकाश रहेगा।