वन्यजीव दिवस के अवसर पर चंद्रप्रभा रेंज के अधिकारियों ने लोगों को वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर वाराणसी के तत्वावधान में चंदौली जिला के चंद्रप्रभा रेंज के अधिकारियों ने शुक्रवार को वन्यजीव दिवस के अवसर पर लोगों को वन्यजीवों की सुरक्षा तथा वनों की रक्षा के प्रति जागरूक किया।
बताते चलें कि वनाधिकारी रिशु चौबे ने कहा कि वन हमारे जीवन के मुख्य स्रोत है पेड़ से ही वन है और पेड़ पौधों से ही मनुष्य का जीवन निर्भर है। वन जहां पर्यावरण प्रदूषण को दूर करते हैं वही पेड़ पौधों से ही हमें ऑक्सीजन मिलता है तथा वर्षा भी वनों के द्वारा ही संभव है। वनों में ही वन्य जीव निवास करते हैं जहां उनका आशियाना होता है। वन्यजीव भी पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए वन नहीं है तो मानव जीवन तथा वन्य जीव का होना मुश्किल भरा कार्य है। इसलिए वनों को बचाए रखना हम सभी का दायित्व है।
उन्होंने वनों को बचाए रखने के लोगों का अपील करते हुए कहा कि यदि पर्यावरण प्रदूषण को दूर करना है और धरती को हरा भरा रखकर प्रत्येक मानव जीवन तथा वन्यजीवों को सुरक्षित रखना है तो सभी को वनों की सुरक्षा करनी होगी और अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण प्रदूषण को दूर करना होगा।
इस दौरान अवधेश सिंह, प्रेमचंद, पिंटू बघेल, पप्पू बघेल, दुर्गेश कुमार, जितेंद्र कुमार, गुलाब सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.