वन महोत्सव के षष्टम दिवस पर शासन के निर्देशानुसार हरितिमा संवर्धन हेतु जनपद में आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रम* कानपुर देहात 06 जुलाई 2024

मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार के दिशा-निर्देश क्रम में आज दिनांक 06 जुलाई 2024 को वन महोत्सव सप्ताह के षष्टम दिवस पर जनपद कानपुर देहात के अन्तर्गत विभिन्न जन-जागरूकता एवं #एक पेड़ मॉ के नाम से सम्बन्धित वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन पूरे जनपद में वन विभाग द्वारा किया गया

अमन यात्रा ब्यूरो। मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार के दिशा-निर्देश क्रम में आज दिनांक 06 जुलाई 2024 को वन महोत्सव सप्ताह के षष्टम दिवस पर जनपद कानपुर देहात के अन्तर्गत विभिन्न जन-जागरूकता एवं #एक पेड़ मॉ के नाम से सम्बन्धित वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन पूरे जनपद में वन विभाग द्वारा किया गया। भोगनीपुर रेन्ज के अन्तर्गत स्वामीदीन, क्षेत्रीय वन अधिकारी, भोगनीपुर व उनके स्टाफ द्वारा तहसील परिसर सिकन्दरा में मुख्य अतिथि आलोक सिंह, जिलाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा बरगद प्रजाति के पौधे का रोपण व विशिष्ट अतिथिगण बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति, पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात द्वारा एवं श्याम नारायण शुक्ला, उप जिलाधिकारी, सिकन्दरा तथा सन्तोष कुमार तहसीलदार सिकन्दरा द्वारा कदम्ब, चकरेसिया व अन्य प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस में आये हुये सभी जनमानस को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुये कहा कि इस वर्षाकाल में सभी लोग एक पेड़ मॉ के नाम से अवश्य लगाये, तथा उसका संरक्षण भी करें।

जिससे कि आने वाली भावी पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण मिल सके। पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात द्वारा कहा गया कि हरित आवरण बनाये रखने हेतु पौधरोपण करना हम सब की जिम्मेदारी है। इस हेतु हम सभी कम से इस वर्षाकाल में #एक पेड़ मॉ के नाम से रोपित करने का आवाहन किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा चकरेसिया के पौध रोपण करते हुये सभी से आग्रह किया कि सभी को इस वृक्षारोपण महाभियान-2024 में सम्मिलित होने हेतु आवाहन किया एवं #एक पेड़ मॉ के नाम से रोपित करते हुये मेरी लाईफ पोर्टल अपलोड करते हुये सहभागी बने। रसूलाबाद रेन्ज के अन्तर्गत धर्मगढ़ बाबा मन्दिर में मुख्य अतिथि लक्ष्मी एन0 मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात, नीलिमा यादव, उप जिलाधिकारी, रसूलाबाद द्वारा मन्दिर परिसर में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान एस0एन0 सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, रसूलाबाद व अन्य वनकर्मी मौके पर उपस्थित रहे।

अकबरपुर रेन्ज के अन्तर्गत सर्वेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, अकबरपुर व अन्य स्टाफ द्वारा गौरियापुर ग्राम में प्राथमिक विद्यालय गौरियापुर के प्रांगण में किरन देवी, ग्राम प्रधान #रुएक पेड़ मॉ के नाम से गोल्ड मोहर प्रजाति के पौधे का रोपण करते हुये उपस्थित छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों से अपील करते हुये कहा कि इस वृक्षारोपण महाभियान में अपनी सहभागी बनने हेतु प्रत्येक व्यक्ति द्वारा एक पौधा अवश्य रोपित करने व उसको संरक्षित रखने हेतु अपील की गयी। डेरापुर रेन्ज के अन्तर्गत इस्तिखार अहमद, क्षेत्रीय वन अधिकारी, डेरापुर व अन्य स्टाफ द्वारा नगर पालिका झींझक में पानी के परिसर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सन्तोष तिवारी द्वारा पौधरोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व चेयनमैन द्वारा पौधरोपण के साथ-साथ उपस्थित जनसमुदाय को पौधरोपण करने हेतु आवाहन किया। इस प्रकार वन विभाग द्वारा पूरे जनपद में वृक्षारोपण के कार्यक्रम करते हुये आम जनमानस को इस पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ अभियान-2024 में सक्रिय भागीदारी करने हेतु पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

पुखरायां: परिवार और मित्रों ने अमित कुमार आदित्य को दी शुभकामनाएं

पुखरायां: कस्बे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना कुमारी के पुत्र अमित कुमार आदित्य का…

52 mins ago

कानपुर देहात में अज्ञात वाहन की टक्कर से भाई बहन समेत तीन घायल,रेफर

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां कस्बे में शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भाई…

12 hours ago

कानपुर देहात में शराब की दुकान में लूट की घटना के आरोपी को पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की…

12 hours ago

भोगनीपुर तहसील में उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने सुनीं जनसमस्याएं,निस्तारण के दिए गए निर्देश

पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी…

15 hours ago

मेरे पुलिस अधीक्षक बनने में मेरी बड़ी बहन का योगदान अहम : मूर्ति

कानपुर देहात। अकबरपुर स्थित संविलयन विद्यालय बिगाही में आयोजित नारी शिक्षा चौपाल में पुलिस अधीक्षक…

15 hours ago

This website uses cookies.