वन सप्ताह के तहत घाटमपुर विधायक ने किया पौधारोपण
वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने प्रतिभाग करते हुए फाइकस और गुलमोहर प्रजाति के पौधे रोपित किया। इस दौरान विधायक ने प्रधानमंत्री द्वारा संचालित एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भी पौधे का रोपण किया है, साथ ही आम जनमानस से वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने की अपील की है

घाटमपुर कानपुर नगर। वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने प्रतिभाग करते हुए फाइकस और गुलमोहर प्रजाति के पौधे रोपित किया। इस दौरान विधायक ने प्रधानमंत्री द्वारा संचालित एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भी पौधे का रोपण किया है, साथ ही आम जनमानस से वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने की अपील की है। राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान घाटमपुर में क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य एवं अन्य प्रवक्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण किया गया। वहीं भीतरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी अधीक्षक एवं अन्य स्टाफ द्वारा पौधारोपण किया गया। सभी कार्यक्रमों में वन क्षेत्राधिकार राकेश कुमार पांडे एवं वन विभाग स्टाफ मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.