वरिष्ठ विशेषज्ञ समेकित शिक्षा ने देखे पीएमश्री विद्यालय और केजीबीवी
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में समग्र शिक्षा अभियान राज्य परियोजना के वरिष्ठ विशेषज्ञ समेकित शिक्षा नंदकुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ जनपद कानपुर देहात के पीएम श्री विद्यालयों एवं केजीबीवी का निरीक्षण किया।

कानपुर देहात। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में समग्र शिक्षा अभियान राज्य परियोजना के वरिष्ठ विशेषज्ञ समेकित शिक्षा नंदकुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ जनपद कानपुर देहात के पीएम श्री विद्यालयों एवं केजीबीवी का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम टीम द्वारा सरवन खेड़ा विकासखंड से पीएम श्री योजना में चयनित विद्यालय भदेसा का निरीक्षण किया गया।
जहां पर टीम द्वारा कायाकल्प के 19 पैरामीटर खेल का मैदान के लिए स्थान प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय बनाने के लिए उपयुक्त स्थल एवं बच्चों के शैक्षणिक स्तर का अवलोकन किया गया। वरिष्ठ विशेषज्ञ की टीम में राज्य परियोजना से विपुल शिवसागर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय संजय कुमार गुप्ता जिले के राज्य संदर्भदाता समूह सदस्य अनंत त्रिवेदी रहे। जांच के प्रमुख बिंदुओं में पिछले 3 साल की कंपोजिट ग्रांट के व्यय संबंधी अभिलेख एवं कक्षा 123 के बच्चों का निपुण स्तर देखा गया। वरिष्ठ विशेषज्ञ द्वारा विद्यालय स्टाफ के साथ बैठक कर शिक्षकों को इस योजना का महत्व बताते हुए टीम के रूप में कार्य करने की अपील की गई।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सरवन खेड़ा अजीत प्रताप सिंह विद्यालय के प्रधानाध्यापक जफर अख्तर राजेश चौहान अनीता राय आदि उपस्थित रहे। इसके बाद टीम के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय स्वरूपपुर विकासखंड अकबरपुर और विकासखंड अमरौधा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गौर का निरीक्षण किया गया। शाम को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.