वानरेश्वर धाम में बुढ़वा मंगल के अवसर पर मेले का आयोजन,भक्तों की उमड़ी भीड़, लगे जयकारे
मलासा विकासखंड में बरौर कस्बा स्थित वानरेश्वर धाम मंदिर में मंगलवार को बुढ़वा मंगल के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया।

पुखरायां। मलासा विकासखंड में बरौर कस्बा स्थित वानरेश्वर धाम मंदिर में मंगलवार को बुढ़वा मंगल के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया।यह मेला पिछले सैकड़ों वर्षों से अनवरत चला आ रहा है।
मंगलवार को सुबह से ही क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भारी भींड हनुमान मंदिर में जमा हो गई।मंदिर में श्रृद्धालुओं ने लाइन में लगकर महावीर बजरंगबली का पूजन अर्चन किया।इस अवसर पर मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया गया।जहां पर दूरदराज के गांवों से महिलाओं,पुरुषों, युवतियों ने जमकर खरीददारी की।
बच्चों ने खाने पीने की वस्तुओं का लुफ्त उठाया।इस मौके पर विमल दुबे,हरिओम अवस्थी,किशन,मयंक त्रिवेदी,कमलेश उपाध्याय,श्याम जी पांडेय आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.